hi_tn/jos/08/24.md

1011 B

जब इस्राएली आई के सब निवासियों को मैदान में, अर्थात् उस जंगल में जहाँ उन्होंने उनका पीछा किया था घात कर चुके, और वे सब के सब तलवार से मारे गए यहाँ तक कि उनका अन्त ही हो गया,

इस शब्द का अर्थ किसी को कुछ करने के लिए आदेश देना है।

सब इस्राएलियों ने आई को लौटकर उसे भी तलवार से मारा।

यहाँ यह वाक्‍य दर्शाता है कि जब इस्राएलियों की सेना ने उन पर हमला किया तो युद्ध में मृत्यु हो गई थी।

बारह हजार

12,000