hi_tn/jos/07/25.md

1.1 KiB

वे मेरे डेरे के भीतर भूमि में गड़े हैं

यहोशू इस सवाल का इस्तेमाल आकान को फटकारने के लिए करता है।

उनको आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।

यह वाक्‍य का अर्थ हैं इस्राएलियों ने आकान के परिवार को जलाकर मार डाला और फिर उन्हें पत्थरों से ढँक दिया ।

यहोवा का भड़का हुआ कोप शान्त हो गया

यह वाक्य‍ यहोवा के क्रोध को दूर करना को दर्शाता है।

आज तक

जिस समय लेखक ने यह लिखा था, तब भी इसे आकोर की घाटी कहा जाता था और अभी भी।