hi_tn/jos/07/16.md

1.4 KiB

समानयत जानकारी

यहोशू से पहले इस्राएल को लाने के लिए यहोशू ने यहोवा की आज्ञा का पालन किया।

इस्राएलियों को गोत्र-गोत्र करके समीप ले गया,

इस वाक्यांश का अर्थ है कि इस्राएलियों के प्रत्येक जाति के पास लाया।

यहूदा का गोत्र पकड़ा गया

यहोवा ने यहूदा के गोत्र को चुना।

फिर जेरहवंशियों के घराने के एक-एक पुरुष को समीप लाया,

यह वाक्‍य बतता है कि जेरहवंशियों के कबीले से, वह प्रत्येक पुरुष के पास लाया जो उसके घर का याजक था।

जेरहवंशियों के घराने

कबीले का नाम जेरह पुरुष के नाम पर रखा गया था।

जब्दी...आकान...कर्मी ...जेरहवंशी

यह पुरुषों के नाम हैं।