hi_tn/jos/07/10.md

2.0 KiB

समानयत जानकारी

यहोवा यहोशू को बताता है कि क्यों इस्राएल शापित है।

तू क्यों इस भाँति मुँह के बल भूमि पर पड़ा है?

यहोवा ने इस सवाल का इस्तेमाल यहोशू को उसके चेहरे पर झूठ बोलने के लिए किया।

उन्होंने अर्पण की वस्तुओं में से ले लिया,

शापित चीजों या उन चीजों को जो यहोवा ने शापित किया है।

उन्होंने अर्पण की वस्तुओं में से ले लिया,

अपने पाप को छिपाना दूसरों को यह जानने की कोशिश करने को दर्शाता है कि उन्होंने पाप किया है।

अपने शत्रुओं के सामने खड़े नहीं रह सकते;

अपने दुश्मनों के सामने खड़े होने से उनके दुश्मनों के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ने को दर्शता है।

वे अपने शत्रुओं को पीठ दिखाते हैं,

ऐसा करना उनके दुश्मनों से दूर भागने को दर्शता है।

मैं आगे को तुम्हारे संग नहीं रहूँगा।

इस्राएलियों के साथ होने से इस्राएलियों की मदद करना दर्शाता है। कि मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं करूंगा