hi_tn/jos/05/06.md

941 B

उन्होंने यहोवा की न मानी थी।

यहाँ "आवाज़" का अर्थ चीजों से है जो यहोवा ने बोलीं। और उन चीजों को मानो जो यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी थी।

उसमें दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं,

यहोवा ने जानवरों और पौधों के लिए भूमि के अच्छे होने की बात कही जैसे कि उन जानवरों और पौधों से दूध और शहद भूमि के माध्यम से बह रहे थे। और एक ऐसी भूमि जो पशुधन बढ़ाने और फसल उगाने के लिए उत्कृष्ट है।