hi_tn/jos/04/12.md

899 B

मनश्शे के आधे गोत्र के लोग मूसा के कहने के अनुसार इस्राएलियों के आगे पाँति बाँधे हुए पार गए;

यह तीन जातियों के सैनिक थे जो यरदन नदी के पूर्व की और से इस्राएलियों को युद्ध में नेतृत्व करने के अपने दायित्व को पूरा कर रहे थे।

वे

यह शब्द "वे" इस्राएलियों के लोगों को दर्शाता है।

वे मूसा का भय मानते थे

यह शब्द "वे" इस्राएलियों के लोगों को दर्शाता है।