hi_tn/jos/02/12.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी:

इस्राएलियों के भेदियों से रेहाब का बात करना जारी है।

जो तुम पर दया की है, इसलिए मुझसे यहोवा की शपथ खाओ कि तुम भी मेरे पिता के घराने पर दया करोगे, और इसका सच्चा चिन्ह मुझे दो

यह रेहाब के ऐसे बयान हैं जो जासूसों से आश्वासन मांगते हैं।

मैंने जो तुम पर दया की है

यह वाक्‍य दो जासूसों को दर्शाता है।

मेरे माता-पिता, भाइयों और बहनों को, और जो कुछ उनका है उन सभी को भी जीवित रख छोड़ो, और हम सभी का प्राण मरने से बचाओगे।”

यह उन लोगो का कहने का तरीका है कि हम मरने के लिए नहीं।