hi_tn/jos/02/08.md

1.1 KiB

ये लेटने न पाए थे

यह रात को सोने के लिए जाने को दर्शाता है।

“मुझे तो निश्चय है कि यहोवा ने तुम लोगों को यह देश दिया है,

यह शब्द सभी इस्राएलियों लोगों को दर्शाता है।

तुम्हारा भय हम लोगों के मन में समाया है,

उस स्त्री ने उन पुरुषों से कहा ,हम तुमसे डरते हैं।

तुम्हारे कारण घबरा रहे हैं।

वह इस्राएलियों की उपस्थिति में कमजोर होंगे और वे बिखरे हुए होंगे। उनमे इतना डर होगा कि देश के सब निवासी तुम्हारे कारण घबरा रहे वह तुम्हारा विरोध नहीं करेंगे।