hi_tn/jos/01/14.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोशू रूबेनियों, गादियों और मनश्शे के आधे गोत्रों से लगातार बाते कर रहा है।

बाल-बच्चे

आपके छोटे बच्चे।

यरदन के इस पार

यह यरदन नदी के पूर्व को दर्शता है कि बाद में ज़्यादातर इस्राएली यरदन के पश्चिम में रहने लगे, लेकिन इस समय वे सभी पूर्व की ओर थे।

उनको ऐसा विश्राम देगा

यह वाक्‍य इस्राएली को कनान में रहने वाले अपने सभी दुश्मनों को हराने के लिए दर्शता है जिसको उसने जीतना था।

तुम अपने अधिकार के देश में

यह वाक्‍य शाति से जमीन पर अपना जीवन जीने का जिक्र करता है।

दास मूसा ने यरदन के इस पार सूर्योदय की ओर तुम्हें दिया है

यह वाक्‍य यरदन नदी के पूर्व दिशा को दर्शता है।