hi_tn/jos/01/10.md

1.1 KiB

“छावनी में इधर-उधर जाकर प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दो कि अपने-अपने लिए भोजन तैयार कर रखो

यहोशू लोगों को खुद के लिए प्रावधान तैयार करने की आज्ञा दें और तीन दिनों में वे इस यरदन को पार कर जाएंगे और अंदर जाकर उस भूमि को प्राप्त करेंगे जिसे तुम्हारा यहोवा परमेश्‍वर तुम्हारे अधिकार में देनेवाला है।

लोगों को

इस्राएल के लोग।

तीन दिन के भीतर

यहाँ यहोशू अपने वर्तमान दिन की गिनती कर रहा था। अब से दो दिन बाद।

इस यरदन के पार

यरदन नदी के दूसरी ओर की यात्रा।