hi_tn/jos/01/08.md

980 B

सामान्य जानकारी:

यहोवा यहोशू से लगातार बाते कर रहा है।

तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए

यह वाक्‍य का अर्थ है कि यहोवा व्यवस्था की पुस्तक की बात करता है।

सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा।

इन दो शब्दों का अर्थ एक ही बात से है कि महान समृद्धि पर।

क्या मैंने तुझे आज्ञा नहीं दी

यह वाक्य‍ दर्शता है कि यहोवा ने यहोशू को आज्ञा दी।

हियाव बाँधकर दृढ़ हो जा;

यहोवा ने यहोशू को आज्ञा दी।