hi_tn/jon/04/10.md

1.8 KiB

यहोवा ने कहा

“यहोवा ने योना से कहा।”

फिर यह बड़ा नगर नीनवे.....बहुत घरेलू पशु भी उसमें रहते हैं, तो क्या मैं उस पर तरस न खाऊँ?”

परमेश्‍वर ने इस प्रशन का उपयोग अपने दावे पर जोर देने के लिए किया कि उसे नीनवे पर दया करनी चाहिए। "मुझे नीनवे के लिए निश्चित रूप से दया करनी चाहिए, वह महत्वपूर्ण नगर ।

जिसमें एक लाख बीस हजार से अधिक मनुष्य हैं,

यह एक नए वाक्य की शुरुआत भी हो सकती है। "और भी हैं" या "इसके पास अधिक" हैं, मतलब बताये गये से अदीक।

एक लाख बीस हजार से अधिक मनुष्य

120,000 लोग।

अपने दाएँ-बाएँ हाथों का भेद नहीं पहचानते,

यह कहने का एक तरीका है "की वे सही और गलत के बीच अंतर नहीं बता सकते।"

और बहुत घरेलू पशु भी

लेखक नीनवे के पश्चाताप की गहराई की ओर इशारा कर रहा हैं कि यहोवा ने पश्चाताप के कार्य में जानवरों की भागीदारी पर भी ध्यान दिया हैं।