hi_tn/jon/03/01.md

1.6 KiB

यहोवा का यह वचन

यहाँ "वचन" यहोवा के संदेश का वर्णन करता है। "यहोवा ने अपना संदेश बोला।"

यहोवा का यह वचन

यहाँ "वचन" यहोवा के संदेश का वर्णन करता है। अत: "यहोवा का संदेश।"

उठकर उस बड़े नगर नीनवे को जा

"नीनवे जो कि एक खास नगर हैं उसमें जा।"

उठकर

“अपने स्था‍न को छोड कर बताऐ हुऐ स्‍थान में जा।“

और जो बात मैं तुझ से कहूँगा, उसका उसमें प्रचार कर

"जो मैं तुझे बताने के लिए कहता हूं वह तुं लोगों को बता"

N/A

Hindi note is missing

तब योना यहोवा के वचन के* अनुसार नीनवे को गया

"इस बार योना यहोवा की बात मान कर नीनवे शहर को गया।"

N/A

hindi note is missing

तीन दिन की यात्रा का था

"तीन दिन की यात्रा का शहर। "एक व्यक्ति को पूरा नगर घुमनें के लिए तीन दिनों तक चलना पडे।“