hi_tn/jon/02/01.md

1.5 KiB

अपने परमेश्‍वर यहोवा

इसका अर्थ है "यहोवा, वह परमेंश्‍वर जिसकी वह आराधना करता है। शब्द "उसका" का मतलब यह नहीं है कि योना के पास परमेंश्‍वर था।

कहा

योना ने कहा

मैंने संकट में पड़े हुए यहोवा की दुहाई दी,

"मैंने अपनी बड़ी परेशानी में यहोवा से प्रार्थना की।" भले ही योना यहोव से प्रार्थना कर रहा था, फिर भी उसने यहोवा के नाम का इस्तेमाल किया और न कि "तुम"। "यहोवा, मैंने अपने संकट में आपको पुकारा।"

उसने मेरी सुन ली है

यहोवा ने मेरी सुन ली।

अधोलोक के उदर में से

संभावित अर्थ हैं १) योना बोल रहा था कि मछली के पेट में होना अधोलोक में होनें कि समान था।” २) योना का मानना था कि वह मर के अधोलोक में जाने वाला था।