hi_tn/jon/01/08.md

1.7 KiB

तब उन्होंने उससे कहा

"फिर जहाज पर काम कर रहे लोगों ने योना से कहा।"

हमें बता कि किस के कारण यह विपत्ति हम पर पड़ी है

"किसने यह बुरा काम किया जो हमारे साथ हो रहा है ?"

उसी का भय मानता हूँ

"डर" शब्द का अर्थ है कि योना का परमेंश्‍वर के प्रति बहुत सम्मान है।

तूने यह क्या किया है?

जहाज के पुरुषों ने इस बयानबाजी के सवाल का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि वे योना से कितने परेशान थे। "तुनें एक भयानक काम किया है।"

वह यहोवा के सम्मुख से भाग आया है

"योना यहोवा से भाग रहा था।" योना यहोवा से बचने की कोशिश कर रहा था मानो यहोवा केवल इस्राएल देश में ही मौजूद था।

क्योंकि उसने आप ही उनको बता दिया था।

"क्योंकि उसने उन्हें बताया था कि मैं यहोवा से दूर भागनें की कोशिश कर रहा हूं"