hi_tn/jol/03/18.md

2.5 KiB

सामान्य जानकारी:

परमेश्‍वर के दिनों के बारे में बोलना जारी रखता है।

पहाड़ों से नया दाखमधु टपकने लगेगा

"पहाड़ों पर दाख की बारीयां होंगी जो बहुत सारी मीठी मद्य का उत्पादन करेगी"।

टीलों से दूध बहने लगेगा

“टीलों से दूध बहने लगेगा.” "पहाड़ियों पर तुम्‍हारे पशु और बकरियां बहुत सारे दूध का उत्पादन करेंगे"।

यहूदा देश के सब नाले जल से भर जाएँगे

“यहुदा के सभी झरनों से पानी बहने लगेगा”

शित्तीम की घाटी सींची जाएगी

"बबूल की घाटी में पानी भेजा जायेगा। "शित्तीम" यरदन नदी के पूर्व में एक जगह का नाम है। इसका अर्थ है "बबूल का पेड़।"

मिस्र उजड़ा हुआ मरुस्थल हो जाएगा

मिस्र देश उसके दुशमनों के कारण नाश हो जायेगा और उसके लोग देश छोड के भाग जायेंगे।

एदोम उजड़ा हुआ मरुस्थल हो जाएगा,

एदोम उजाड जाएगा और उसके लोग उसे छोडकर भाग जाएगें।।

यहूदियों पर उपद्रव करने के कारण

उपद्रव से भरे हुऐ कामों के कारण जो मिस्र और एदोम ने यहुदा के लोगों से किये।

क्योंकि उन्होंने उनके देश में निर्दोष की हत्या की थी।

"क्योंकि मिस्र और एदोम ने यहूदा के लोगों की भूमि में निर्दोष लोगों को मार डाला"।