hi_tn/jol/03/07.md

1.1 KiB

उनको उस स्थान से, जहाँ के जानेवालों के हाथ तुम ने उनको बेच दिया

इस्राएल के लोग उन स्थानों को छोड़ देंगे जहाँ वे गुलाम थे और वापस इस्राएल की भूमि पर लौंट आयेंगे।

तुम्हारा दिया हुआ बदला, तुम्हारे ही सिर पर डाल दूँगा

”तुम्‍हें वापस दुंगा जिसके तुम लायक हो"।

यहूदियों के हाथ

"यहूदा के लोगों की शक्ति से" या "यहूदा के लोगों द्वारा"।

शबाइयों

शबिया के लोग, जिन्हें शीबा भी कहा जाता है। ये लोग इस्राएल के दक्षिण में रहते थे।