hi_tn/jol/03/04.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी:

परमेंश्‍वर उन देशों के लोगों से बात करता है जो इस्राएल को घेरे हुए हैं।

तुम को मुझसे क्या काम

आपको मुझ पर क्रोधित होने का कोई अधिकार नहीं है

क्या तुम मुझ को बदला दोगे?

"क्या तुम मुझसे बदला लोगे?" परमेश्‍वर इस प्रशंन का उपयोग लोगों को यह सोच में डालनें के लिए करता है कि वे क्या कर रहे हैं। "तुम्‍हें लगता है कि तुम मुझसे बदला ले सकते हो"

तो मैं शीघ्र ही तुम्हारा दिया हुआ बदला, तुम्हारे ही सिर पर डाल दूँगा।

यहां "सिर" शब्द एक व्यक्ति को दर्शाता है। "मैं उस बदले को तुम्‍हारे ही उपर डालुंगा जो तुमने मुझ पर डालने की कोशिश की थी"।

बदला

"बदला" या "पलट देना"