hi_tn/jol/01/01.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी:

परमेश्‍वर योएल के माध्यम से इस्राएल के लोगों से कविता के रुप में बात करता है।

यहोवा का वचन जो

वचन जो यहोवा परमेश्‍वर ने बोला।

यहोवा।

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।

पतूएल।

जोएल का पिता।

क्या ऐसी बात तुम्हारे दिनों में, या तुम्हारे पुरखाओं के दिनों में कभी हुई है?

"यह ना तो तुम्‍हारे साथ ना तुम्‍हारे पूर्वजों के लिए पहले कभी ऐसा हुआ है"।