hi_tn/job/41/10.md

1.8 KiB

जोडने वाला वाक्य:

यहोवा फिर से अय्‍यूब को स्वाल पूछता है।

कोई ऐसा साहसी नहीं, जो लिव्यातान को भड़काए; फिर ऐसा कौन है जो मेरे सामने ठहर सके?

लेवी जब यहोवा के सामने खड़े होते है तो कोई भी भयंकर व्यक्ति जो लेवियो के बीच जा कर कोई भी हलचल नही कर सकता।

किस ने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े?

यहाँ स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि “तुम नही जानते हो कि “किसी ने पहले मुझे कुछ दिया है, इसलिए कोई ऐसस नही है जिसे मुझे देने की आव्यशकता नही है।

मैं चुप न रहूँगा

यहाँ स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि “मै जरूर बोलूँगा”।

अंगों के विषय, और उसके बड़े बल

“अंग। एक व्यक्ति के विष्य मे ताकत के बारे मे बोलते है”।

बल और उसकी बनावट की शोभा के विषय चुप न रहूँगा

“शक्ति” मै उनके शुशोबित रूप के बारे मे बोलूँगा”।