hi_tn/job/41/01.md

2.3 KiB

सामानय जानकारी:

परमेश्‍वर लगातार बोल रहे है। वह योना को चुनोती देने लिए कई शब्दो का इसतेमाल कर रहे है।

फिर क्या तू लिव्यातान को बंसी के द्वारा खींच सकता है?

यहाँ स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि “तुम्हे पता है कि तुम लेवियो के साथ मछली पकड़ने नही जा सकते”।

खींच

पानीसे बाहर निकालना।

वह…तुझ

शब्द “वह” और “तुझे” लिव्यातान को दर्शाते है।

या डोरी से उसका जबड़ा दबा सकता है?

यह एक संपूर्ण वाक है इसका अर्थ इस तरह है कि उसका जबड़ा एक रस्सी से बाँध कर दबा सकता है? यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “और तुम जानते हो कि वे उसके जबड़े को दबा रहे है”।

क्या तू उसकी नाक में…कील से बेध सकता है?

यहाँ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “तुम्हे पता है कि तुम उसकी नाक मे रस्सी डालकर…खीच सकते हो”।

क्या वह तुझ से बहुत गिड़गिड़ाहट करेगा?

यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “तुम्हे पता है कि वह आपके लिए दलील नही करेगा”।

या तुझ से मीठी बातें बोलेगा?

यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “तुम्हे पता है कि वह आपके लिए नरम शब्द नही बोलेगा”।