hi_tn/job/39/11.md

1.7 KiB

जोडने वाला वाक्य:

यहोवा लगातार अय्यूब को चुनौती दे रहा है।

सामानय जानकारी:

यहाँ यहोवा अय्यूब से लगातार प्रश्‍न पूछते है कि अय्यूब यहोवा की तरह नही है क्योकि उसने जंगली सांड पर नियंत्रण नही किया।

क्या तू उसके बड़े बल के कारण उस पर भरोसा करेगा?

स्पष्ट रूप मे कहा गया है कि “तुम उस पर भरोसा नही कर सकते क्योकि उसकी शक्ति महान है”।

उस पर भरोसा

शब्द “उस” “जंगली सांड” को दर्शाता है।

जो परिश्रम का काम तेरा हो, क्या तू उसे उस पर छोड़ेगा?

स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि “तुम इस काम को करने के लिए संक्षम नही हो”।

क्या तू उसे उस पर छोड़ेगा

यह बहुत कठिन काम हे तुम उसे नही कर सकते।

क्या तू उसका विश्वास करेगा…और तेरे खलिहान का अन्न इकट्ठा करे?

इन दोनो वाक्यो के सामान अर्थ है।