hi_tn/job/38/34.md

1.2 KiB

जोडने वाला वाक्य:

यहोवा लगातार अय्यूब को चुनोती दे रहा है।

क्या तू बादलों तक…मैं उपस्थित हूँ

यहोवा अय्यूब को कह रहे है कि तू बादलो पर नियंत्रण नही कर सकता।

ताकि बहुत जल बरस कर तुझे छिपा ले?

“पानी ने आपकी बहुत ढ़क लिया है”।

क्या तू बिजली को आज्ञा दे सकता है, कि वह जाए, \q और तुझ से कहे

यह एक आदेश है जहा आपको जाना चाहिए वहा आप जा नही रहे।

तुझ से कहे

“और उसने जो तुमसे कहा”।

मैं उपस्थित हूँ

इस वाक्य का अर्थ है “हम यहा है ताकि आप हमे बता सकते है कि हमे क्या करना चाहिए“।