hi_tn/job/37/01.md

1.2 KiB

इस बात पर भी मेरा हृदय काँपता है…अपने स्थान से उछल पड़ता है

इन दोनो वाक्यो के सामान अर्थ है।

मेरा हृदय काँपता है,

शब्द “वे” तुफान को दर्शाता है।

अपने स्थान से उछल पड़ता है

एलीहू कहता है कि “वह उस स्थान को छोड़ कर चले गये”।

बोलने का शब्द तो सुनो, \q और उस शब्द को जो उसके मुँह से निकलता है सुनो

इन दोनो वाक्यांशो के सामान अर्थ है एलीहू कहता हे कि तुफान परमेश्‍वर की आवाज है।

बिजली को पृथ्वी की छोर तक भेजता है

एलीहू कहता है कि परमेश्‍वर बिजली को “पृथ्‍वी की हर जगह पर भेजता है”।