hi_tn/job/36/08.md

1.1 KiB

चाहे वे बेड़ियों में जकड़े जाएँ

यह शब्द “वे” धर्मी लोगो को दर्शाता है कि जेसे वह आज्ञा का पालण नही करते तो वह पाप होगा। यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “यदि कोई उन्हे जंजीरो मे बाँधता हो”।

दुःख की रस्सियों से बाँधे जाए

एलीहू एक ऐसे व्यक्ति की बात करता है कि वह व्यक्ति रस्‍सियो मे फँसने के कारण पीडित हो गया हो जो कि उसके दुख का कारण बनता है जैसे कि “कोई और उनके दुख का कारण बनता है“।

उन्होंने गर्व किया है

“वह उनके पापो को गर्व से पता चलता है”।