hi_tn/job/36/06.md

1.4 KiB

वह धर्मियों से अपनी आँखें नहीं फेरता

एलीहू धर्मी लोगो की रक्षा करने के लिए परमेश्‍वर की बात करता है कि परमेश्‍वर ने उन धर्मी लोगो से अपनी आँखे हटा ली है और ”उसने धर्मी लोगो की रक्षा करनी बंद कर दी है”।

उनको राजाओं के संग सदा के लिये सिंहासन पर बैठाता है

एलीहू ने धर्मी लोगो का आदर करने के की बात कही है कि परमेश्‍वर उन लोगो को राजाओ की तरह सिंहासन पर बैठाने के लिए ले गया हो।

ऊँचे पद को प्राप्त करते हैं

एलीहू ने धर्मी लोगो का आदर करने के लिए परमेश्‍वर की बात की है। यह स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने उन्हे ऊँची जगह पर उठाया हो जैसे कि “वह उन्हे ऊपर उठाता हो”।