hi_tn/job/35/06.md

1.9 KiB

जोड़ने वाला वाक्य

एलीहू लगातार बोल रहा है।

यदि तूने पाप किया है तो परमेश्‍वर का क्या बिगड़ता है*?

इन दोनो वाक्यो के सामान अर्थ है।

यदि तूने पाप किया है तो परमेश्‍वर का क्या बिगड़ता है*?

एलीहू अय्यूब के पापो को दर्शाता हुआ कहता है कि यदि तुम पाप करते हो तो तुम परमेश्‍वर के सामने खड़े नहीं हो सकते।

यदि तेरे अपराध बहुत ही बढ़ जाएँ तो भी तू उसका क्या कर लेगा?

एलीहू अपराध को ब्यान करता हुआ कहता है कि यदि तेरे अपराध बहुत बड़ जाते है तो तू उसके सामने क्या करता है।

यदि तू धर्मी है तो उसको क्या दे देता है; \q या उसे तेरे हाथ से क्या मिल जाता है?

इन दोनो वाक्याशो के सामान अर्थ है यदि तुम सही हो तो तुम अपने हाथ मे सब कुछ रखना और सब कुछ ग्रहण करना।

हाथ से क्या मिल जाता

यह शब्द “हाथ” अय्यूब के नियंत्रण को दर्शाता है ”तुमने उसे ग्रहण किया”।

मनुष्यमात्र

“कोई ओर व्यक्ति”।