hi_tn/job/34/18.md

2.5 KiB

सामानय जानकारी:

एलीहू लगातार अय्यूब के बारे मे बोल रहा है।

परमेश्‍वर वह राजा से कहता है, ‘तू नीच है’; \q और प्रधानों से, ‘तुम दुष्ट हो?

यह लगातार अय्यूब एक ही बातो पर परमेश्‍वर के सामने रख रहा है कि “वह सारे राजाऔ को कहता है कि तुम नीच हो और सारे प्रधान याजक दुष्ट है।

परमेश्‍वर वह राजा से कहता है

जो ककुछ परमेश्‍वर कहता है कि क्या तुम उसकी निन्‍दा करोगे।

नीच

“गिरे हुए”।

उनमें कुछ भेद नहीं करता

यहाँ “हाथ” शक्ति को दर्शाते है। “क्योकि परमेश्‍वर ने सब को बनाया है।

आधी रात

यहाँ “आधी रात“ वह समय है जब एक दिन खत्म और दूसरा दिन शुरु होता है इसका अर्थ है “रात मे”।

पल भर में वे मर जाते हैं, \q और प्रजा के लोग हिलाए जाते और जाते रहते हैं

स्पष्ट रूप मे यह कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर उन पर हमला करता है और वह मर जाते है।

प्रतापी लोग बिना हाथ लगाए उठा लिए जाते हैं

इसका अर्थ यह है कि परमेश्‍व उनके मरने का कारण बनता है “यह सर्वशक्तिशाली परमेश्‍वर है जो उन लोगो के मरने का कारण है“।

लोग बिना हाथ लगाए उठा लिए जाते हैं

यहाँ यह लोगो कै हाथॊ को दर्शाता है कि “मनुष्यो के द्वारा नही”।