hi_tn/job/34/16.md

2.1 KiB

सामानय जानकारी:

एलीहू लगातार अय्यूब के बारे मे बोल रहा है।

अब

एलीहू इस शब्द का प्रयोग कुछ महत्तवपूर्ण कहने और उस पर ध्यान लगाने के लिए करता है।

इसलिए इसको

यहाँ ”तुम” सिर्फ अय्यूब को दर्शाता है।

मेरी इन बातों पर कान लगा

इसका समान अर्थ यह है कि मेने क्या कहा उसे सुन”।

जो न्याय का बैरी हो, क्या वह शासन करे? जो पूर्ण धर्मी है, क्या तू उसे दुष्ट ठहराएगा?

जो व्यक्ति न्याय से नफरत करता है उस से लोगो पर शासन करने की उम्मीद नही की जा सकती इसलिए तुम सचमुच परमेश्‍वर की आलोचना नही कर सकते क्योकि वह सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर है और तुम यह भी नही कह सकते कि उसने जो किया वह गलत है।

जो न्याय का बैरी हो, क्या वह शासन करे?

इसका अर्थ है कि जो व्यक्ति न्याय से नफरत करता है उस से लोगो पर शासन करने की उम्मीद नही की जा सकती।

जो पूर्ण धर्मी है, क्या तू उसे दुष्ट ठहराएगा?

इसका अर्थ यह है कि परमेश्‍वर की निनदा नही कर सकते जो धर्मी और सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर है।