hi_tn/job/33/25.md

2.3 KiB

सामानय जानकारी:

एलीहू लगातार अय्यूब के बारे मे बोल रहा है।

तब

यह शब्द “तब” का प्रयोग किया जात है कि कया होगा यदि परमेश्‍वर सवर्गदूतों के अनुरोध को स्वीकार करता है कि "परमेश्‍वर के लिए दूत के अनुरोध का एक परिणाम के रूप में"।

उस मनुष्य की देह बालक की देह से अधिक स्वस्थ

यहाँ यह कहा गया है कि उसके शारीर को फिर से मजबूत बनाया उसका शारीर एक नये बच्चे की तरह हो जाएगा कि उसका शारीर फिर से युवा हो जाएगा।

बालक की देह से अधिक स्वस्थ

यह शब्द “ताजा” की तुलना एक बच्चे से की गई है।

बालक

इसका अर्थ यह है कि “एक बच्चे का माँस”।

उसकी जवानी के दिन फिर लौट आएँगे

यहाँ यह कहाँ गया है कि वह फिर से जवान हो जाएगा कि वह पहले से भी ज्यादा मजबूत और एक युवा व्यक्ति की तरह हो जाएगा।

वह आनन्द से परमेश्‍वर का दर्शन करेगा

इसका अर्थ यह है कि वह खुशी से परमेश्‍वर की उपासना करेगा।

परमेश्‍वर का दर्शन

यह परमेश्‍वर के सामने परमेश्‍वर को दर्शाता है।

परमेश्‍वर मनुष्य को ज्यों का त्यों धर्मी कर देगा

परमेश्‍वर ने उस व्यक्ति को बचा लिया।