hi_tn/job/33/16.md

1.6 KiB

सामानय जानकारी:

एलीहू लगातार अय्यूब के बारे मे बोल रहा है।

तब वह मनुष्यों के कान खोलता है

यहाँ परमेश्‍वर उन्हे सावधान होने के लिए कहता है कि तब परमेश्‍वर ने लोगो से कहा”।

जिससे वह मनुष्य को उसके संकल्प से रोके

“उसे आदेश में रखने के लिए”।

वह उसके प्राण को गड्ढे से बचाता है…वह उसके प्राण को गड्ढे से बचाता है

इन दोनो वाक्याशो के सामान अर्थ है कि परमेश्‍वर ने लोगो को मृत्यु से बचाया“।

गड्ढे से

गड्ढे मे लोगो के मृत्य शारीरो को दर्शाता है यह वह स्थान है जहां लोग मर गये थे।

मनुष्य में से दूर करे…उसके प्राण

इसका अर्थ यह है कि मनुष्य को मरने से…उसने बचाया”।

तलवार की मार से बचाता हे

यहाँ मौत लोगो के मरने को दर्शाती है।