hi_tn/job/33/13.md

1.3 KiB

सामाय जानकारी:

एलीहू लगातार अय्यूब के बारे मे बोल रहा है।

तू उससे क्यों झगड़ता है?

यह स्पष्ट रुप मे कहा जा सकता है कि “तुम परमेश्‍वर के साथ लड़ नही सकते।

वह अपनी किसी बात का लेखा नहीं देता

“वह जो करता है हमे कुछ भी समझने की जरूरत नही है”।

परमेश्‍वर तो एक क्या वरन् दो बार बोलता है

इसका अर्थ यह है कि परमेश्‍वर बार बार अलग-अलग तरीके से बोलता है।

स्वप्न में…रात को दिए हुए दर्शन में

इन दोनो वाक्यो के सामान अर्थ है।

जब मनुष्य घोर निद्रा में पड़े रहते हैं, \q या बिछौने पर सोते समय

“जब लोग अपने बिसतर पर पूरी तरह से सो गये थे”।