hi_tn/job/33/01.md

1.3 KiB

सामानय जानकारी:

एलीहू लगातार बोल रहा है।

इसलिये अब, हे मेरी बातें सुन ले,

इन दोनो वाक्यो के समान अर्थ है कि एलीहू यह कह रहा है कि अय्यूब को ध्यान से सुनना चाहिए।

मैंने तो अपना मुँह खोला है…मेरी जीभ मुँह में चुलबुला रही है

“अब मै अपना मुँह खोलूगाँ और बोलना शुरू करुगा”।

मेरी बातें मेरे मन की सिधाई प्रगट करेंगी

यहाँ एलीहू संव्य के दिल को दर्शाता हुआ कह रहा है कि “मै ईमानदारी के साथ बात करुँगा“।

जो ज्ञान मैं रखता हूँ उसे खराई के साथ कहूँगा।

मै उन सब के बारे मे बोलूगा जो कुछ सब मै सोचता हूँ।