hi_tn/job/31/35.md

1.6 KiB

अभी मेरा न्याय चुकाए

अय्यूब परमेश्‍वर को अपनी शिकायतो का वर्णन करता हुआ कहता है कि उसने अपना नाम एक कानूनी दस्तावेज मे लिखा था।

भला होता कि जो शिकायतनामा मेरे मुद्दई ने लिखा है वह मेरे पास होता!

“अगर वह मेरे खिलाफ किसी विरोधी को चाल को जान सकता है!”।

निश्चय मैं उसको अपने कंधे पर उठाए फिरता; \q और सुन्दर पगड़ी जानकर अपने सिर में बाँधे रहता

इसका अर्थ यह है कि अगर परमेश्‍वर अय्यूबके खिलाफ अपनी शिकायते लिख देगा तो अय्यूब वह दस्तावेज रखेगा जिसे हर कोई पड़ सकता है।

अपने पग-पग

यह अय्यूब के कामो को दर्शाता है।

उसके निकट प्रधान के समान निडर जाता

इसका अर्थ यह है कि अय्यूब बिना किसी ड़र के परमेश्‍वर के पास जाएगा।