hi_tn/job/31/07.md

1.1 KiB

सामानय जानकारी:

अय्यूब उन परिस्थितियों का वर्णन करता है जिनमें वह परमेश्‍वर की सज़ा के लायक होगा, लेकिन वह जानता है कि वे सच नही है।

यदि मेरे पग मार्ग से बहक गए हों

“अगर मेने वह किया जो सही नही था”।

मेरा मन मेरी आँखों की देखी चाल चला हो

“अगर मेने कोई दुष्ट काम किया है”।

या मेरे हाथों में कुछ कलंक लगा हो

“अगर मै किसी भी पाप का दोषी हूँ”।

वरन् मेरे खेत की उपज उखाड़ डाली जाए

“किसी और को आने दो और मेरी फसल ले जाने दो”।