hi_tn/job/29/01.md

835 B

भला होता, कि मेरी दशा बीते हुए महीनों की सी होती

"काश कि मेरी हालत वैसी ही होती जैसी एक महीना पहले थी।"

जब उसके दीपक का प्रकाश मेरे सिर पर रहता था

"जब परमेंश्‍वर की आशीशें मेरे सिर पर रोशनी चमकाने वाले दीपक की तरह थी।"

उससे उजियाला पाकर मैं अंधेरे से होकर चलता था।

अंधेरे में चलना कठिन परिस्थितियों का अनुभव करने जैसा है।