hi_tn/job/27/11.md

844 B

मैं तुम्हें परमेश्‍वर के काम के विषय शिक्षा दूँगा

यह अय्‍यूब अपने मित्रों को बोल रहा हैं।

परमेश्‍वर के काम

“परमेंश्‍वर का बल।”

सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की बात मैं न छिपाऊँगा

“मैं तुम्‍से यह नहीं छिपाऊंगा कि सर्वशक्तिमान क्या सोचते हैं।"

फिर तुम व्यर्थ विचार क्यों पकड़े रहते हो?

"फिर भी तुमने यह सब बकवास बातें की है।"