hi_tn/job/27/04.md

1.1 KiB

मेरे मुँह से कोई कुटिल बात न निकलेगी, और न मैं कपट की बातें बोलूँगा

"निश्चित रूप से मैं दुष्टता या छल नहीं बोलूंगा।"

कोई कुटिल बात...कपट की बातें

"दुष्टा से बोलना ... धोखे से बोलना।"

परमेश्‍वर न करे कि मैं तुम लोगों को सच्चा ठहराऊँ

“मैं तुम्‍से कभी सहमत नहीं होऊंगा और ना कहूंगा कि तुम तीनों सही हो।“

तुम लोगों को सच्चा ठहराऊँ

यह अय्यूब के दोस्तों को दर्शाता है।

मैं अपनी खराई से न हटूँगा

"मैं हमेशा कहूंगा कि मैं निर्दोष हूं।"