hi_tn/job/27/01.md

1.2 KiB

परमेश्‍वर के जीवन की शपथ

"मैं परमेंश्‍वर की कसम खाता हूँ"

जिसने मेरा न्याय बिगाड़ दिया

"मेरा उचित न्‍याय करने से मना कर दिया है"

जिसने मेरा प्राण कड़वा कर दिया

"उसके द्वारा मेरे साथ किए गए अनुचित व्यवहार के कारण मुझे गुस्सा आ रहा है."

क्योंकि अब तक मेरी साँस बराबर आती है

“जब तक मेरा जीवन मुझमें है तब तक."

क्योंकि अब तक मेरी साँस बराबर आती है

"जब तक मैं जीवित हूं"

परमेश्‍वर का आत्मा मेरे नथुनों में बना है

"परमेंश्‍वर मुझे साँस लेने में काबील बनाता है"

नथुनों

“नाक।”