hi_tn/job/23/13.md

1.1 KiB

पिछले वचनों के आधार पे

अय्‍यूब बोलना जारी रखता है।

परन्तु वह एक ही बात पर अड़ा रहता है, \q और कौन उसको उससे फिरा सकता है?

"लेकिन उसके जैसा कोई नहीं है, और कोई भी उसका मन बदल नहीं सकता है।"

जो कुछ उसका जी चाहता है वही वह करता है*

"वह जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरा करता है"

जो कुछ मेरे लिये उसने ठाना है, उसी को वह पूरा करता है

"वह मेरे लिए कर रहा है जो उसने करने के लिए कहा था"

उसके मन में ऐसी-ऐसी बहुत सी बातें हैं।

"मेरे लिए उसकी कई ऐसी ही योजनाएँ हैं।"