hi_tn/job/23/10.md

1.6 KiB

पिछले वचनों के आधार पे

अय्‍यूब बोलना जारी रखता है।

परन्तु वह जानता है, कि मैं कैसी चाल चला हूँ

"परमेंश्‍वर जानता है कि मैं क्या करता हूं।“

तब मैं सोने के समान निकलूँगा

"वह देखेगा कि मैं सोने की तरह शुद्ध हूँ जिसकी अशुद्धियाँ सब जल चुकी हैं।"

मेरे पैर उसके मार्गों में स्थिर रहे

"उसने जो रास्ता दिखाया है उसका मैंने पालन किया है"।

मैं उसी का मार्ग बिना मुड़ें थामे रहा

"मैंने वही किया है जो उसने मुझे करने के लिए कहा था"

करने से मैं न हटा

“ठीक ठीक रीती से चला हुं”

मैं उसी का मार्ग बिना मुड़ें थामे रहा

अत: "उसकी आज्ञा का पालन किया"

उसके वचन

"जो वह बोला।"

सुरक्षित रखे

“मैं लगातार मनन करता हूं "

मैंने उसके वचन

"उसने जो कहा"