hi_tn/job/22/23.md

1.5 KiB

पिछले वचनों के आधार पर

एलीपज अय्‍यूब को बोलना जारी रखता हैं।

तो तू बन जाएगा

“वह तुझे चंगा करेगा और फिरसे सफल बनाऐगा।“

यदि तू अपने तम्बू से कुटिल काम दूर करे

“यदि तूं और तेरा धराना पाप करना बंद करें।”

तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर डाल दे

"अपने धन पर विचार करके धूल के समान लाभदायक ना समझे“।

ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे

"तेरा सोना एक धारा में पत्थरों की तरह बेकार है"

ओपीर

यह अपने सोने के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र का नाम है

सर्वशक्तिमान आप तेरी अनमोल वस्तु और तेरे लिये चमकीली चाँदी होगा

इसका मतलब है कि परमेंश्‍वर किसी भी खजाने की तुलना में अय्यूब के लिए अधिक मूल्यवान होगा।