hi_tn/job/22/06.md

1.5 KiB

पिछले वचनों के आधार पे

एलीपज अय्‍यूब को बोलना जारी रखता हैं।

तूने तो बन्धक अकारण रख लिया है

यह उधारकर्ता से उधार लेने वाले को यह सुनिश्चित करने के लिए दर्शाता है कि उधारकर्ता उसे वापस भुगतान करेगा।

नंगे के वस्त्र उतार लिये हैं

एलीपज अय्यूब पर उन गरीब लोगों से सुरक्षा के रूप में कपड़े लेने का आरोप लगा रहा है जिन्होंने उससे उधार लिया था।

रोटी देने से इन्कार

अत: “खाना देने पे रोक लगाई”

उसी को भूमि मिली...उसमें बस गया

एलीपज अय्यूब पर गरीब लोगों से जमीन लेने और उन्‍हे उस पर रहने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगा रहा है।

उसी को भूमि मिली

अत: "भूमि का एक बड़ा हिस्सा ले लिया"