hi_tn/job/22/01.md

1.2 KiB

तेमानी एलीपज

यह तेमा के रहने वाले एक पुरष का नाम हैं।

क्या मनुष्य से परमेश्‍वर को लाभ पहुँच सकता है? जो बुद्धिमान है, वह स्वयं के लिए लाभदायक है

"एक आदमी परमेंश्‍वर के लिए उपयोगी नहीं हो सकता और ना ही एक बुद्धिमान व्यक्ति उसके लिए उपयोगी हो सकता है।“

क्या तेरे धर्मी होने से सर्वशक्तिमान सुख पा सकता है*? तेरी चाल की खराई से क्या उसे कुछ लाभ हो सकता है?

"सर्वशक्तिमान को कोई भी खुशी नहीं मिलती है यदि तूं धर्मी हैं। वह कुछ भी हासिल नहीं करता है यदि तूं अपने कामों को निर्दोष बनाता हैं।"