hi_tn/job/21/29.md

1.2 KiB

पिछले वचनों के आधार पर

अय्‍यूब अपने मित्रों के साथ बात करना जारी रखता हैं।

परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो...

"तुम्‍हें उन लोगों की बात सुननी चाहिए जिन्होंने दूर के स्थानों की यात्रा की है। यहां तक कि वे आपको बताएंगे ... क्रोध के दिन के बारे में।"

विपत्ति के दिन के लिये दुर्जन सुरक्षित रखा जाता है... महाप्रलय के समय के लिये ऐसे लोग बचाए जाते हैं?

"परमेंश्‍वर एक जगह पर विपति लाने पर दुष्ट व्यक्ति को बख्श देता है।”