hi_tn/job/21/19.md

2.0 KiB

पिछले वचनों के आधार पे

अय्‍यूब अपने मित्रों से बातें करना जारी रखता हैं।

तुम कहते हो

“अय्‍यूब अपने मित्रों से कह रहा है।

परमेश्‍वर उसके अधर्म का दण्ड उसके बच्चों के लिये रख छोड़ता है,

"परमेंश्‍वर व्यक्ति के पापों का हिसाब रखता है, ताकि उस व्यक्ति के बच्चों को उनके बुरे कामों के लिए दंडित करे।“

उसका बदला उसी को दे

"लेकिन मैं कहता हूं, 'उसे खुद भुगतान करने दो।”

ताकि वह जान ले

“ताकि वह समझ सके।”

सर्वशक्तिमान की जलजलाहट में से आप पी ले

अय्यूब चाहता है कि दुष्ट व्यक्ति परमेश्‍वर की सजा का अनुभव खुद करे ना कि उसके बच्‍चे।“

क्योंकि जब उसके महीनों की गिनती कट चुकी, तो अपने बादवाले घराने से उसका क्या काम रहा।

"मरने के बाद दुष्ट आदमी अपने परिवार की परवाह नहीं करता है!"

उसके महीनों की गिनती कट चुकी

यह कहने का एक विनम्र तरीका है कि वह मर जाता है।

उसके महीनों की गिनती

यह उसके जीवन की लंबाई को दर्शाता है।