hi_tn/job/21/13.md

1.1 KiB

पिछले वचनों के आधार पे

अय्‍यूब अपने मित्रों से बातें करना जारी रखता हैं।

अपने दिन

"उनका जीवनकाल।"

पल भर ही में अधोलोक में उतर जाते हैं

"वे शांति से मर जाते हैं।"

तेरी गति

यह दर्शाता है कि परमेश्‍वर लोगों से कैसा व्यवहार चाहता है।

सर्वशक्तिमान क्या है, कि हम उसकी सेवा करें? और यदि हम उससे विनती भी करें तो हमें क्या लाभ होगा?

"हम यह नहीं मानते कि यह सर्वशक्तिमान परमेंश्‍वर हमारी पूजा के योग्य है। वह हमारे लिए कुछ नहीं कर सकता।"