hi_tn/job/19/28.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी:

अय्‍यूब ने अपने तीनों मित्रों से बात करना जारी रखा।

तुम जो कहते हो हम इसको क्यों सताएँ!

“कि वे निश्चित रूप से अय्यूब को सताएंगे।“

तो भी मुझ में तो धर्म का मूल पाया जाता है!

"उसने जो भी किया है उसकी वजह से उसे ये सभी परेशानियाँ हैं।"

तो तुम तलवार से डरो

"फिर डरो कि परमेंश्‍वर तुम्हें मार देंगे।"

क्योंकि जलजलाहट से तलवार का दण्ड मिलता है

"अगर तुम मुझसे बहुत नाराज हो, तो परमेंश्‍वर तुम्हें सजा देगा।"

कि न्याय होता है

“परमेंश्‍वर लोगों का न्‍याय करता हैं।”