hi_tn/job/19/17.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी:

अय्‍यूब ने अपने तीनों मित्रों से बात करना जारी रखा।

मेरी साँस मेरी स्त्री को घिनौनी लगती है

"मेरी पत्नी को मेरी सांस की गंध से नफरत है।"

मेरे भाइयों

“मेरे अपने भाइयों और बहनों। "

मुझे तुच्छ जानते हैं

“मुझसे नफऱत करते हैं।”

मेरे विरुद्ध बोलते हैं

"वे मेरा मजाक उड़ाते हैं।"

मेरे सब परम मित्र

"मेरे सभी दोस्त जिनके मैंने अपने राज बतायें हैं।"

मुझसे द्वेष रखते हैं

"मेरे साथ घृणा करते है।"

पलटकर मेरे विरोधी हो गए हैं

"मुझे धोखा दिया है।"