hi_tn/job/19/05.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी:

अय्‍यूब अपने तीनों मित्रों से बात करना जारी रखता है।।

यदि तुम सचमुच मेरे विरुद्ध अपनी बड़ाई करते हो

"अगर तुम्‍हें लगता है कि तुम मुझसे बेहतर हौ।"

और प्रमाण देकर मेरी निन्दा करते हो

"और मेरे अपमान को सबूत के रूप में उपयोग करें कि मैं दोषी हूं।"

प्रमाण देकर मेरी निन्दा करते हो

"दावा करो के मेरी निन्‍दा में जो भी हुया वह यह प्रमाण देता हैं की मैं दोषी हुं।”

मुझे अपने जाल में फसा लिया है

"मुझे अपने वश में ले लिया है।"